रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी, 10 साल में पहली बार आईओसी दूसरे नंबर पर फिसली

फॉर्च्यून इंडिया-500 लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। पिछले 10 साल से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) टॉप पर थी। फॉर्च्यून ने सोमवार को लिस्ट जारी की। इस साल आरआईएल ने आईओसी को पीछे छोड़ दिया। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) इस साल भी तीसरे नंबर पर रही। रेवेन्यू, मुनाफे और एसेट्स जैसे 7 पैमानों के आधार पर फॉर्च्यून ने 2010 से 500 भारतीय कंपनियों की रैकिंग शुरू की थी। 2018-19 में रिलायंस का रेवेन्यू 41.50% और मुनाफा 9.74% बढ़ा। इस दौरान आईओसी का रेवेन्यू 26.26% बढ़ा, लेकिन मुनाफा 21.69% घट गया।